Ranchi /Dumka Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि राज्य में कोई ऐसा घर नहीं होगा, जहां सरकार की कोई न कोई योजनाएं नहीं पहुंची हो। आज हर घर में योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
अबुआ सरकार आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ है। मुख्यमंत्री मंगलवार को दुमका प्रखंड के गादी कोरैया पंचायत स्थित बड़ा ढाका में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार (Aapki Yojna Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अबतक किन्हीं वजहों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं तो वह 24 नवंबर से चल रहे इस कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लग रहे शिविरों में जाएं और आवेदन दें।
मुख्यमंत्री ने कहा…
यहां अधिकारियों का पूरा दल आपकी समस्या के समाधान के लिए मौजूद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विभिन्न माध्यमों से ग्रामीण उद्यमिता और आजीविका को बढ़ावा दे रही है। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए अब 10 हजार रुपये की बजाय 50 हजार रुपये देने का निर्णय सरकार ने लिया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में शिविर लग रहे हैं। इन शिविरों को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। गरीब, जरूरतमंद, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान-मजदूर, बुजुर्ग महिला और नौजवानों समेत हर वर्ग और तबके के लोग अपनी जरूरत की योजनाओं से जुड़ने के लिए शिविरों में आ रहे हैं।
शिविर में उत्सव का माहौल है। यह दर्शाता है कि हमारी सरकार के प्रति आमजनों का कितना भरोसा है। मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि अबुआ सरकार जन आकांक्षाओं और उम्मीदों हर हाल में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के रोटी-कपड़ा और मकान जैसे मूलभूत जरूरत को पूरा करने के साथ विकास को रफ्तार दे रही है। अबुआ आवास योजना के 8 लाख गरीबों के अपने आशियाना के सपने को पूरा करने जा रहे हैं।
20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड जारी कर उन्हें अनाज दे रहे है और अब चना दाल देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत गरीबों को साल में दो बार 10 रुपए में धोती/लूंगी और साड़ी दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को आर्थिक -सामाजिक-शैक्षणिक रूप से सशक्त बना रहे हैं। राज्य के साथ पिछले दो दशकों से गरीबी और पिछड़ेपन का जो टैग लगा है, उससे निजात पाने के लिए सरकार पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। आप सभी के सहयोग से राज्य को नई दिशा देने का काम काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुढ़ापा में पेंशन जीने का सहारा होता है। इस वजह से अबुआ सरकार हर बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है।
कोई भी योग्य पात्र पेंशन से वंचित न रहे, इसके लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को हमने शुरू किया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि शिविरों में जो स्टॉल सबसे ज्यादा खाली नजर आ रहे हैं, वह यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का स्टॉल हैं। क्योंकि, आज हर बुजुर्ग इस योजना से आच्छादित हो चुके हैं।
विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यभर में सड़कों का जाल तेजी से बिछ रहा है। हजारों किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाई जा रही हैं। गांव से शहर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई है।
इस योजना के तहत बूढ़े- बुजुर्ग, महिला दिव्यांग और विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन (Free Transportation) की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हर खेत में पानी पहुंचाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है।
इसके लिए आधुनिक तकनीक से युक्त मेगालिफ्ट सिंचाई परियोजना शुरू की गई है। आगे वाले दिनों में हर खेत सालों भर लहराएंगे और किसान आर्थिक रूप से और भी मजबूत बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 1035.10 करोड़ रुपये की 5358 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास (Inauguration-laying of Foundation Stone) किया । इसमें 835.71 करोड़ रुपये की 5308 योजनाओं की नींव रखी गई जबकि 199.38 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ। साथ ही विभिन्न योजनाओं के 34077 लाभुकों के बीच 53 करोड़ 23 लाख 10 हजार रुपये की परिसंपत्तियां बांटी गईं।