दुमका: डॉक्टर एवं पेट्राल पम्प संचालक से रंगदारी मांगने के आरोपित को काठीकुंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुआसोल निवासी प्रिंस सोरेन है।
पुलिस ने उसे काठीकुंड थानाक्षेत्र अंतर्गत उसके नानी के घर से गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ, सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पत्र एवं मोबाइल मैसेज कर आरोपित ने डॉक्टर हेमंत से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
उसने पैसा नहीं देने पर डॉक्टर को परिवार समेत जान से मारने का धमकी 20 मार्च को दी थी।
पीड़ित डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि आरोपित ने अपने नाना सुधीर मरांडी के मोबाइल से रंगदारी मांगी थी। उसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है।