दुमका: धोखाधड़ी के आरोप में सीएसपी संचालक को जिले के काठीकुंड थाना पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के नकटी गांव निवासी संजीव गुप्ता है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नकटी गांव में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर सरोजलीना सोरेन का अंगूठा का निशान लेकर पांच हजार रुपये का अवैध रूप से निकासी कर लिया।
भनक लगने पर सरोजलीना सोरेन ने निकासी किए गए रुपये लौटा दिया। बाद में पीड़िता सरोजलीना सोरेन ने घटना की जानकारी काठीकुंड थाना पुलिस को लिखित रूप से की।
मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान पर भादवी की धारा 419, 420 भादवी एवं 66 ए आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले में थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मामले में पीड़िता के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए धोखाधड़ी के आरोपी संचालक संजीव गुप्ता को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।