इंजीनियर के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए 2.24 लख रुपए, पुलिस से…

रसिकपुर निवासी अभियंता ने गुरुवार को नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है

News Aroma Media

दुमका : जिले के रानीश्वर में मनरेगा के सहायक अभियंता कचल मार्तंड (Assistant Engineer Kachal Martand) के बैंक खाते से साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने 2.24 लाख उड़ा लिए।

रसिकपुर निवासी अभियंता ने गुरुवार को नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सहायक अभियंता ने बताया कि रसिकपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की शाखा में उनका खाता है।

12 सितंबर को ATM पिन जनरेट करने के बाद ATM में जाकर बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते में मात्र 30 रुपए है।

जब इस संबंध में बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि आठ से दस अगस्त के बीच उनके बैंक खाते से 2.24 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है, जबकि निकासी के संबंध में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है ना ही किसी ने उनसे बैंक संबंधी कोई जानकारी मांगी।

खाते से सारे पैसे की निकासी कर ली गई

उन्होंने शक जताते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने सारा पैसा उड़ा लिया है। नगर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के खाते से सारे पैसे की निकासी कर ली गई है।