दुमका: डीसी रविशंकर शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की।
इस दौरान मुख्य रूप से 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों को दी जा रही कोविड-19 के वैक्सीन की समीक्षा की। इस वर्ग में लगभग 96 हज़ार लोगों को टीका दिया जाना है।
मिशन मोड में टीकाकरण का कार्य किया जाय। कहा कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज़ दिया जाये।
डीसी ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाय जहां अधिक से अधिक कोविड-19 का टीका दिया जा सके।
वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जा रहे स्थान के स्वास्थ्य सहिया,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी रहे।