दुमका: मैट्रिक माडल प्रश्न पत्र का विमोचन लक्ष्य 2021 के नाम से किया गया। विमोचन कार्यक्रम समाहरणालय कार्यालय में डीसी राजेश्वरी बी ने की।
मॉडल प्रश्न पत्र विमोचन का उद्देश्य सुगमतापूर्वक बच्चों के मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को दुरुस्त करते हुए बेहतर रिजल्ट करना है।
पिछले कई सालों से झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, दुमका इकाई बच्चों के मैट्रिक परीक्षा की बेहतर तैयारी को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम और गत वर्षों में पूछे गये प्रश्नों को आधार बनाकर माडल सह महत्त्वपूर्ण प्रश्न पत्रों का एक संग्रह प्रकाशित करता आया है, जो कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के महिनों अथक मेहनत के बाद कार्यन्वित रुप में लाया जा सका है।
मौके पर डीसी ने शिक्षक संघ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छा लगता है कि शिक्षक विद्यालय के अलावा भी बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं।
उन्होंने मॉडल प्रश्न पत्र में एक पेज भारत के मानचित्र को जोड़ने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इस मॉडल प्रश्न पत्र बच्चों के पढ़ने से यदि एक प्रतिशत भी मैट्रिक की परीक्षा में बढ़ोतरी होती तो जिला के लिए उपलब्धि है।