दुमका DC ने पेयजल और स्वच्छता विभाग की समीक्षा की

Central Desk
2 Min Read

दुमका: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, श्रम विभाग की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि पेयजल के सभी स्रोत से संबंधित पूरी डिटेल विभाग के पास उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करें। साथ ही जिला, प्रखंड, पंचायतवार सभी जल स्रोत के अक्षांस और देशांतर की भी जानकारी रहे।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा की एवं खर्च की गई। राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मिशन मोड में कलेक्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडवार पेंडिंग उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए यूसी कलेक्शन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कलेक्शन का कार्य सभी प्रखंड करे, इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाये। इस दौरान उन्होंने ओडीएफ प्लस, जल जीवन मिशन की समीक्षा की।

कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि केसीसी के आवेदन जेनरेशन का कार्य लक्ष्य के अनुरूप किया जाये। साथ ही अधिक से अधिक आवेदन को स्वीकृति कराने का कार्य किया जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने सभी प्रखंडों को केसीसी ऋण हेतु लक्ष्य भी दिया। उन्होंने मत्स्य एवं मछली पालन करने वाले किसानों को भी केसीसी ऋण से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

कहा कि सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए केसीसी ऋण स्वीकृति अधिक से अधिक कराने का कार्य किया जाये।

Share This Article