दुमका: डीसी रविशंकर शुक्ला ने सदर प्रखंड अंतर्गत दुधानी, घाटरसिकपुर और कड़हरबील पंचायत में 15वीं वित्त की राशि से क्रियान्वित किये जा रहे योजनाओं का निरीक्षण शनिवार को किया।
निरीक्षण के क्रम में दुधानी पंचायत में एनसीसी कैम्प स्थल पर सोक्ता गढ्ढा निर्माण के साथ-साथ नालियों की सफाई कार्य का जायजा लिया गया।
घाटरसिकपुर पंचायत के आश्रम रोड के पास एक पीसीसी का निर्माण और सामुदायिक शौचालय निर्माण को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। कड़हरबील पंचायत में मारी टोला में दो पीसीसी का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त दुधानी पंचायत में एनसीसी कैम्प के पास एक तालाब की साफ-सफाई, घाटरसिकपुर पंचायत में आश्रम रोड के पास एक तालाब की साफ-सफाई के साथ घेराबन्दी और खराब जल मीनार में चबुतरा बनाने का भी निर्देश डीसी द्वारा दिया गया।
कड़हरबील पंचायत के नीम टोला का निरीक्षण किया गया जहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को एक जल मीनार लगाने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ राजेश सिन्हा, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया, कनीय अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।