दुमका: संदिग्ध अवस्था में संदीप कुमार (22) का शव निर्माणाधीन निजी स्कूल से बरामद किया गया।
शव जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ के समीप एक निजी स्कूल में गुरुवार को मिला।
संदीप कुमार बिहार के बांका जिला के फुलीडूमर थाना क्षेत्र के राता गांव निवासी था मामले में पुलिस स्कूल संचालक दिवाकर कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कथित स्कूल संचालक दिवाकर और मृतक संदीप रिश्ते में मामा-भगिना लगता है।
मामा दिवाकर बिहार के बौंसी निवासी दिवाकर है। पुलिस की माने तो बुधवार को देर रात दोनों मामा-भगिना मुर्गा खाकर सोया था।
सुबह भी जगा तो संदीप को देखा। बाद में फांसी के फंदे से संदीप का शव लटकता पाया।
सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज जांच में जुट गई है।
गौरतलब हो कि कोरोनाकाल में सरकार के जारी गाइड लाईन को नजरअंदाज करते हुए निजी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे का हॉस्टल चल रहा था।
युवक हॉस्टल के बच्चों को केयर टेकर के रूप में देखरेख करता था। युवक के मौत की घटना सामने आने के बाद हॉस्टल से बच्चों को आनन-फानन बस में भरकर निकाला गया।
चर्चा है कि युवक का आस-पास किसी महिला से अवैध संबंध था। इस कारण हत्या कर साक्ष्य छुपाने को आत्महत्या का रूप दिया गया।
मामले को मैनेज करने को लेकर स्थानीय नेताओं का भी पुलिस प्रशासन पर दबाब बनाया जा रहा है।
हालांकि थाना प्रभारी अनुज यादव बताया कि सूचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा गया।