दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में चार महीने पहले ही प्रेम विवाह रचाने वाले दंपती की लाश कमरे से एक साथ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव का है। मृतक दंपती की पहचान शफीउल शेख और पोरोला बीबी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के धुलाउड़ी गांव के रहने वाले थे ।
पुलिस फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
महिलाओं के काॅस्मेटिक आइटम्स बेचता था पति
जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले ही जामकांदर गांव में पिंटू मंडल के घर में किराया पर रहने के लिए दंपती आया था।
हालांकि, शफीउल पिछले पांच सालों से दुमका जिला रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में ही रहता था और महिलाओं के लिए काॅस्मेटिक आइटम्स बेचने का काम करता था। इस काम में उसकी पत्नी भी सहयोग करती थी।
दो दिन पहले ही मां से की थी बातचीत
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार वाले पहुंच चुके हैं। उनका कहना है कि शफीउल ने 2 दिन पहले ही अपनी मां को फोन करके बताया था कि हमलोग काफी परेशान हैं, अब हमलोग नहीं बचेंगे।
उसने यह जरूर कहा था कि हम दोनों पति.पत्नी को एक ही कब्र में दफनाया जाए। हालांकि, उसने अपनी परेशानी की वजह नहीं बताई थी।
क्या कहती है पुलिस
मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि एक पति.पत्नी का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है।
उनके परिजनों का कहना है कि उनलोगों ने फोन करके जानकारी दी थी कि वे अब जीना नहीं चाहते। हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।