दुमका: मयूराक्षी नदी तट पर मंगलवार को अधेड़ का शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरुआ पंचयात के कमर डोभा टोला पुराना सिचाई विभाग कार्यालय के समीप गांव में करीब 55 वर्षीय व्यक्ति शव बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में शिनाख्त में जुट गई है।
मामले में एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि हत्या करके फेंक दिया गया है। मृतक के सर में धारदार हथियार से प्रहार कर और बाद में गला दबा नृसंश हत्या की गई है।
घटना स्थल पर हॉकी स्टिक, मृतक का चप्पल आदि पुलिस बरामद की गई है।