दुमका: नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वी मार्ट के सामने एक कुएं से युवक का शव बरामद किया है।
स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त न्यू डंगालपाड़ा निवासी मो परवेज अंसारी (35) के रूप में की युवक पेंटर का काम करता था।
सुबह करीब नौ बजे आसपास के दुकानदारों ने दुर्गंध महसूस होने पर कुएं के पास जाकर देखा तो पानी में युवक का शव तैर रहा था।
सूचना मिलने पर नगर थाना के एएसआई मुस्ताक आलम और अजीत कुमार मौके पर पहुंचे।
बांस के सारे शव को सीधा कर स्थानीय लोगों से पहचान का प्रयास किया गया। कुछ युवकों ने पेंटर के रूप में शव की शिनाख्त की।
थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार का कहना है कि युवक ने जान दी है या उसकी हत्या की गई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।