दुमका: जिला उद्यान केंद्र में युवक का संदिग्ध अवस्था में लटकता शव मिला।
मृतक युवक 17 वर्षीय कुंदन पुजहर जरमुंडी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी है। नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के पिता सुभाषन पुजहर ने हत्या का आशंका जताते हुए कहा कि पढाई के साथ उद्यान केन्द्र के ऑडोटोरियम कंवेक्शन सेंटर के निर्माणाधीन भवन में कार्य का रहा था।
दुर्गा पूजा से काम कर रहा था। किसी प्रकार की नशा का कोई लत नहीं था। कुन्दन काम के साथ-साथ एसपी कॉलेज का इंटर का छात्र था।
मामले में निर्माण कार्य देख रहे सुपरवाइजर लक्ष्मण साह ने कहा कि करीब एक सप्ताह से करीब काम कर रहा था।
शनिवार की अहले सुबह भवन के एक छोर पर बांस के बल्ली से गमछे के सहारे झूलता मिला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।