दुमका में वज्रपात से दो बच्चों की मौत

Central Desk
1 Min Read

Dumka Death: दुमका (Dumka) नगर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव में वज्रपात (Thunderclap) में दो बच्चों की मौत (Death) हो गयी।

मृतकों में चिरुडीह गांव के इब्राहिम अंसारी का बेटा मिस्वाज अंसारी(12) और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के ताज हुसैन का बेटा मो इनायत हुसैन (8) है।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बादल छाने के बाद दोनों बच्चे घर के सामने पेड़ के नीचे खेल रहे थे. अचानक वज्रपात होने से दोनों बेहोश होकर गिर गये।

परिजनों ने आनन फानन में दोनों को उठाकर Phulo Jhano Medical College Hospital लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मो इनायत हुसैन चिरुडीह गांव में अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

Share This Article