दुमका DIG सुदर्शन मंडल का फेक Facebook ID बना लोगों से ठगी की कोशिश

बता दें कि उनके नाम पर फर्जी फेसबुक ID बनाया गया है। इसी ID से मैसेंजर के जरिये लोगों से संपर्क कर झांसे में लेने और उनके फेसबुक मित्रों को ठगने का प्रयास भी किया जा रहा है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

दुमका: Facebook पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल (DIG Sudarshan Prasad Mandal) के नाम और उनके प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

बता दें कि उनके नाम पर फर्जी फेसबुक ID बनाया गया है। इसी ID से मैसेंजर के जरिये लोगों से संपर्क कर झांसे में लेने और उनके फेसबुक मित्रों को ठगने का प्रयास भी किया जा रहा है।

ऐसे लोगों से ठगी का हुआ प्रयास

फेक अकाउंट (Fake Account) बनाने वाले ने किसी शख्स को भेजे गये मैसेज में यह कहा कि उनका मित्र संतोष कुमार उन्हें कॉल करेगा, जो CRPF में ऑफिसर है, उनका ट्रांसफर हो गया है और ट्रांसफर होने के कारण वह अपने पुराने फर्नीचर बेचना चाहते हैं।

फर्नीचर नया और बेहतर कंडीशन में है। हालांकि जिस शख्स से साइबर ठग ने चैटिंग की उसने सतर्कता बरती और वह झांसे में नहीं आए।

DIG की सभी से अपील

उन्होंने इसकी जानकारी DIG को दी। जिसके बाद DIG ने अपने Facebook मित्रों और आम लोगों को ऐसे फर्जी अकाउंट (Fake Account) से भेजे जाने वाले मैसेज का जवाब न देने, झांसे में न आने या किसी तरह की किये गए मांग पर रिप्लाई नहीं करने की अपील की। फिलहाल इस मामले की कार्यवाई जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article