दुमका: केंद्रीय कारा (Central Jail) में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को जेल अदालत-सह-विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ।
जेल अदालत व्यवहार न्यायालय (Civil Court) के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी, विजय कुमार यादव के न्यायालय में वाद निष्पादन के निमित्त केंद्रीय कारा में 3 बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था।
इसमें एक बंदी को रिहा किया गया एवं समय अवधि कम रहने के कारण 2 बंदियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका।
बंदियों के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
इस अवसर लीगल एड डिफेंस काउंसिल (Legal & Defense Council) के द्वारा जेल अदालत विधिक जागरुकता शिविर (Legal Awareness Camp) में बंदियों को विधिक जागरुकता अंतर्गत प्ली बारगेनिंग एवं रिमांड में बंदियों के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत, डिप्टी चीफ, लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता सिकंदर मंडल, सहायक रोबिन कुमार न्यायालयकर्मी, काराकर्मी एवं बंदी उपस्थित थे।