दुमका: पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं देने पर न्यायालय के आदेश पर जरमुंडी पुलिस ने सोमवार को आरोपित पति भुनेष्वर कुंवर को न्यायापलय में पेश किया। भुनेष्वर कुंवर बेलगुमा गांव निवासी है।
जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। न्यायालय के पत्नी को गुजारा भत्ता का आदेश्स देने के बाद से आरोपी पति गुजारा भत्ता देने में असमर्थता जाहिर करते हुए वर्ष 2019 से फरार चल रहा था।
न्यायालय के जारी डिस्ट्रेस वारंट पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।