दुमका: जिले में एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मेला देखकर लौट रही नाबालिग से 10 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना 10 दिन पूर्व की है। पीड़ित के परिजनों ने रविवार देर शाम थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले 14 वर्षीय नाबालिग दोस्तों के साथ मेला देखने गई थी। घर वापसी के दौरान रास्ते में 10 लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। घटना के 10 दिन बाद नाबालिग ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाना में रविवार देर शाम मामला दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है।
परिवारवालों ने पीड़िता के साथ थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया
डरी सहमी किशोरी सुबह अपने घर पहुंची। घर में घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। लेकिन जब उसकी तकलीफ बढ़ने लगी और तबीयत खराब होने लगी, तब किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी बहन को दी, बहन ने सारी बात परिवारवालों को बताया।
परिवारवालों ने पीड़िता के साथ थाना पहुंचकर गैंगरेप का केस दर्ज कराया।
मसलिया थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर गैंगरेप का कांड दर्ज किया गया है।
मामले में पांच नामजद एवं पांच अज्ञात हैं। इस घटना में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।