दुमका: पिकअप वैन के पलटने से हुए विस्फोट के मामले का खुलासा मंगलवार को एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में किया।
एसडीपीओ सदर मो नूर मुस्तफा ने बताया कि एसपी अंबर लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी की एक वैन में व्याप्त मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने वाहन को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया।
इसी क्रम में पाया गया कि एक छोटी मालवाहक वाहन तेज गति से दुमका से शिकारीपाड़ा थाना की ओर जा रही है। जब पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन तेज गति से भागने लगी।
वाहन जांच के लिए तैनात एसआई सुगना मुंडा ने वाहन का पीछा किया। तेज गति से भागने के प्रयास में मोहलपहाडी के समीप अनियंत्रित होकर वैन पलट गई है।
मौका देख चालक और खलासी भाग निकलने में सफल रहा। बाद में थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच जांच किया तो वाहन में नारियल के बोरी के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक पाया।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने वाहन से 100 कार्टून लगभग 2641 पीस पावर जेल बारुद, 20150 पीस डेटोनेटर, 240 पीस सूखा नारियल और कुछ अन्य सामान बरामद की।
अनुसंधान के बाद इसमें वाहन मालिक पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के आसनसोल निवासी वाहन मालिक इंजमाम मनाहर, वाहन लिज धारक अकरम कुरैशी, रानीगंज वाहन चालक टीपू खान एवं बारूद बेचने बाला जावेद की संलिप्तता पाने पर प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है।
सभी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।