दुमका: जिले की मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रामपुर गांव में देवघर के चितरा से फरार प्रेमीयुगल को पकड़कर चितरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
चितरा की रहने वाली किशोरी अपने ही गांव में रहकर पढ़ाई करने वाले दीपक यादव के साथ दो दिन पहले भाग गई। दीपक मूल रूप से रामपुर गांव का रहने वाला है। वह किशोरी को लेकर अपने घर आ गया।
पता लगाने के क्रम में किशोरी के पिता को चला कि उनकी बेटी रामपुर गांव में हैं। रात को सभी लोग सीधे दीपक के घर पहुंच गए और किशोरी को जबरन ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीण भड़क गए।
हंगामा की सूचना मिलने पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और प्रेमी युगल को कब्जे में लेकर थाना आए। उन्होंने चितरा पुलिस को बरामदगी की जानकारी दी।
दोपहर को चितरा थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक थाना आए और दोनों को साथ ले गए। पुलिस के मुताबिक दीपक गुरुवार की दोपहर को किशोरी को लेकर गांव आया था।
पीछा करते हुए परिजन भी पहुंच गए। प्रेमीयुगल शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं है। पिता ने चितरा थाना अपहरण की सूचना दर्ज कराई थी।