दुमका में दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया यौनाचार, FIR दर्ज

घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने मंगलवार को सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि सोमवार को वे बैंक गई हुई थी

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ग्यारह वर्षीय बच्ची के साथ दो बच्चों के पिता ने यौनाचार (Sexual Intercourse) किया।

घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने मंगलवार को सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि सोमवार को वे बैंक गई हुई थी।

दोपहर करीब दो बजे Tution से लौट उसकी बेटी घर में अकेली थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी नरेश मंडल घर में घुस उसके साथ छेड़खानी (Flirting) करने लगा।

मना करने पर मारपीट कर कहा कि किसी को यह बात नहीं बताना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। उसके बाद नाबालिग अकेली घर में रोने लगी।

नाबालिग की मां के साथ मारपीट कर गले का चेन छिन लिया

उसके कुछ देर बाद जब नाबालिग की मां घर आई तो अपनी बेटी को रोता देखकर पूछा कि क्या बात है। उसके बाद उसने सारी बात बताई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी जानकारी नाबालिग की मां ने पति को दिया, जो में एक्सिस बैंक में कार्यरत है। नाबालिग की मां आरोपित के घर में कहने गई तो आरोपित की पत्नी रूबी देवी एवं दोनों पुत्र क्रमश रायल कुमार तथा साजन कुमार ने नाबालिग की मां के साथ मारपीट कर गले का चेन छिन लिया। मामले को लेकर पुलिस ने POCSO Act के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

Share This Article