दुमका: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरा चौक स्थित केसरी निवास में गैस सिलेंडर से आग लगने से हड़कंप मंच गया। आग खाना बनाने के क्रम में शनिवार को दोपहर में लगी।
घटना की सूचना नगर थाना को मिलते ही थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने तत्परता से अग्निशामक वाहन को दी।
सूचना मिलते ही अविलंब अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल हुई।
मकान मालिक विश्वनाथ केसरी टीन बाजार चौक पर किराना दुकान चलाता है।
मकान मालिक ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते हताहत होने से बचाया जा सका।
आग लगने से रसोई घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया।