दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग गणेशपुर केशरगढ़ मोड़ के पास चिप्स लदा हाईवा नंबर बीआरओ आठ जी-1987 में आग लग गई।
मौके पर चालक एवं स्थानीय लोगों ने बहुत ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हाईवा के चालक कन्हैया सिंह पुत्र स्व. मनोज सिंह थाना कटोरिया जिला बांका निवासी के अनुसार चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
चालक ने बताया कि गाड़ी ओनर साजन कुमार साव जिला मुंगेर निवासी का है। शरद लाल पत्थर मंडी से चिप्स लेकर दुमका की ओर जा रहा था।
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी के अनुसार सूचना देने के बावजूद भी करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर हाइब्रिड इयर की गाड़ी नहीं पहुंच सकी।