दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह मोड़ से वन विभाग की टीम ने सखुआ लकड़ी लदा एक पिकअप वैन को जब्त किया है। जब्त वाहन और लकड़ियों को काठीकुंड वन रेंज परिसर में रखा गया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपीकांदर-खरौनी मार्ग से साल का 23 बोटा का अवैध परिवहन कर पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी की जा रही है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने कारुडीह मोड़ के पास पिकअप वैन जेएच 04 एन 4325 को जप्त कर लिया।
अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। वन विभाग द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से लकड़ी माफ़ियाओं में हड़कंप है।