दुमका: वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को वन विभाग काठीकुंड और गोपीकांदर के दुर्गापुर टीम ने संयुक्त रूप से गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खजूरडांगल गांव के जंगल किनारे पर रखे सखुआ (साल) 50 बोटा लकड़ी को जब्त किया।
पिकअप वैन में लादकर अवैध रूप से बंगाल जाने की तैयारी हो रही थी। वन रक्षी सुब्रेन हांसदा ने बताया कि लकड़ी माफिया लकड़ियों को एक स्थान पर जमा कर रखा था मौका देख लकड़ियों को बेचने की फिराक में था।
50 बोटा लकड़ियों को जब्त कर काठीकुंड वन परिसर लाया गया है। इस तरह की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।