दुमका: DTO बन अवैध वसूली करने वाले गिरोह (Extortion Gangs) का नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस ने गिरोह के सरगना नगर थाना क्षेत्र के बक्सी बांध निवासी राहुल कुमार एवं मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार किया है।
दो अन्य सदस्य मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखिकुंडी निवासी अली शेख एवं महुआडंगाल, विजयपुर निवासी राहुल कुमार तुरी हैं।
लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया
नगर थाना परिसर में पत्रकार वार्ता में SDPO , सदर मो नूर मुस्तफा (Mo Noor Mustafa) ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागड़ुबी गांव निवासी भीम मरांडी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित ने राहुल कुमार (Rahul Kumar) समेत अन्य के खिलाफ DTO बन अवैध राशि की वसूली करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कांड संख्या 168/23 के तहत भादवी की धारा 342, 379, 420,384/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।