दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में गुरुवार को तालाब के गहरे पानी में डूबने से गांव के ही रामजी सिंह के चार वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत (Drowning Death) हो गई।
जानकारी के अनुसार दोपहर में मृतक बालक तालाब के मेड़ होकर अपना घर जा रहा था। इसी दौरान वह फिसल कर तालाब के गहरे पानी में चला गया। हालांकि बालक ने डूबने के दौरान हल्ला किया।
चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया
लेकिन आसपास कोई व्यक्ति नहीं रहने के कारण उसे बचाने कोई नहीं आया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। वहीं बालक के परिजन ने अपने बच्चे को घर में नहीं देखकर उसे खोजने के लिए निकलें तो देखा कि बच्चा तालाब के पानी के उपर तैर रहा है।
उसके बाद उसे तालाब से निकाल कर इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।