दुमका: दुमका गैंगरेप मामले में एक ओर जहां सभी 17 आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस रेस है।
वहीं, मामले में राम मोहली का नाम आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
इसी बीच राम मोहली के परिजनों द्वारा पीड़ित परिवार पर हमला बोले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
राम मोहली के परिवार के लोग पीड़िता की मां एवं पिता के पास पहुंचकर झगड़ा करने लगे।
विवाद के कारण पीड़िता के मां-पिता अपने नाती-नतनी सहित पूरे परिवार को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंच गए।
इस ठंड में सभी लोग थाने के बरामदे में ही बैठे रह गए। सभी लोग आरोपी युवक के परिवार वालों से काफी भयभीत हैं।
घांसीपुर हाट में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
इधर, गैंगरेप कांड की जांच करने जब पुलिस घांसीपुर पहुंची तो साप्ताहिक हाट के सामने एक दो दुकान किराना के खुले थे। इसी हाट से लौटने के दौरान गैंगरेप की घटना हुई थी, जिसकी जांच में पुलिस पहुंची थी।
दुकानदार घटना के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। सभी चुपचाप थे और अनजान बने हुए थे। क्षेत्र में सन्नाटा है।
दुकान के आसपास लोगों की भीड़ भी नहीं थी। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे।
युवक तो आसपास नजर ही नहीं आ रहे थे। साप्ताहिक हाट सुनसान पड़ा हुआ था।