दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के चोरबटिया गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत (Death By Train) हो गई।
बच्ची की पहचान गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चरकटांड गांव निवासी रामदुलार सिंह की पुत्री पिंकू कुमारी के रूम में की गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया
जानकारी के अनुसार बच्ची बुधवार सुबह शोच के लिए निकली थी। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हंसडीहा पुलिस (Hansdiha Police) को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।