स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, दुमका में प्रसूता की मौत, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

News Aroma Media
1 Min Read

DUMKA/दुमका: प्रसव के बाद नगर थाना क्षेत्र के दुधानी निवासी खुशी खातून की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने बुधवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

हालांकि की नवजात को डॉक्टरों द्वारा बचा लिया गया है।

लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत नर्स और डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार करते हुए प्रसूता का शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट पर ले जाकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।

सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच समझा-बुझाकर परिजनों को हटाया।

इधर, बार-बार प्रसूता के परिजनों द्वारा अभद्र व्यवहार से आजीज एनआरएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले एएनएम नर्स अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

एनआरएचएम कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन कोताही बरतते आ रही है।

प्रसूता की मौत पूर्व के किसी कारण या बीमारी से भी होने पर स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा परिजन अभद्रता से पेश आते है।

स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध प्रदर्शन से दिन भर स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल रही।

Share This Article