Dumka High Court Virtual Platform: लंबे समय तक चला अधिवक्ताओं का आंदोलन अब रंग लाया। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) ने बुधवार की शाम व्यवहार न्यायालय में हाई कोर्ट वर्चुअल प्लेटफार्म (High Court Virtual Platform) का आनलाइन उदघाटन किया।
इसके साथ अब अधिवक्ताओं को किसी भी केस की अपील के लिए रांची जाने की जरूरत नहीं होगी। सब कुछ ई सेवा केंद्र के माध्यम से अब होगा।
जिला जज अनिल कुमार की अगुवाई में SP पीतांबर सिंह (SP Pitambar Singh) खेरवार समेत न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य न्यायाधीश ने आनलाइन उद्घाटन किया।उद्धघाटन विधिवत पुरोहित से पूजा-अर्चना करा नारियल फोड़ किया गया।
सभी ने न्यायाधीश के इस प्रयास की सराहना की। कहा कि दुमका के अलावा, पाकुड़ और पलामू में एक साथ ई-वर्चुअल प्लेटफार्म का उदघाटन किया गया है। इसकी सफलता के लिए सभी का साथ जरूरी है।
दुमका के मामलों की सुनवाई होगी
इस अवसर पर प्रधान जिला जज ने कहा कि अभी केवल दुमका के मामलों की सुनवाई होगी। अधिवक्ता जैसे ही अपील दायर करेंगे, उनकी ओर से तत्काल हाईकोर्ट भेज दिया जाएगा।
जिन अधिवक्ताओं ने अभी तक हाईकोर्ट में नाम दर्ज नहीं कराया है, तो वे अपनी सुविधा के अनुसार करा लें। इससे उनका ही फायदा होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि जिस चीज का लंबे समय से इंतजार था, उसे अब पूरा कर दिया गया है।
अब अधिवक्ताओं (Advocates) को काम करना है। अगर हम सफल रहते हैं, तो आने वाले समय में अन्य संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट के मार्गदर्शन में ही आगे का काम होगा।
इस मौके पर फैमिली जज संजय कुमार सिंह, डीजे वन रमेश चंद्रा, डीजे टू राकेश मिश्रा, डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद, डीजे फोर धीरेंद्र सिंह, जेएम वन विजय कुमार यादव, डालसा सचिव विश्वनाथ भगत, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव राकेश यादव, बार कौसिंल के सदस्य गोपेश्वर झा, उपेंद्र बिहारी लाल, शंकर बसईवाला, राघवेंद्र नाथ पांडेय, शोमा गुप्ता, विक्रमादित्य पांडेय, कुमार प्रभात, प्रतीक झा, निशिकांत प्रसाद, मनोज घोष, राजा खान, शानू व नेहा पांडेय आदि मौजूद रहे।