दुमका: जिले के जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनियां पंचायत के जरजोखा में पति दिनेश किस्कू ने मंगलवार रात पत्नी मालोती सोरेन ( 40) को कुदाल से काटकर हत्या (Maloti Soren Murder) कर दी।
बुधवार को घटना की सूचना मिलने बुधवार को जामा थाना पुलिस पहुंचकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये दुमका (Dumka) भेज दिया है।
मृतका के भाई मानेशल सोरेन के बयान पर कांड संख्या 95/23 के तहत भादवि की धारा 302 में मामला दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि पति-पत्नी में अक्सर शराब की नशे में थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद (Controversy) हो गया और गुस्से में पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी।