दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गांव के समीप शिखरडंगाल टोला के एक झोपड़ी में आग लगने से 3 Month Baby (तीन माह की बच्ची) की Death By Burn (झुलसने से मौत) हो गई है।
दरअसल बच्ची के पिता उमेश लाल महतो काम पर घर से बाहर गए थे। इधर मां हीरा मोती सोरेन कपड़ा धोने के लिए घर के नजदीक एक चापाकल पर गई थी। घर में चूल्हा जला हुआ था और किसी तरह उसमें चिंगारी भड़क उठी और देखते-देखते Fire In Hut (झोपड़ी में आग) लग गई।
बच्ची की मौत पर माहौल गमगीन
आग ने पूरे झोपड़ी को अपने चपेट में लिया है साथ ही साथ बिछावन पर सो रही नन्ही बच्ची भी उसके साथ में आ गई और उसकी Death (मौत) हो गई।
बच्ची के पिता उमेश लाल और माता हीरा मोती ने तीन साल Pre Love Marriage (पूर्व प्रेम विवाह) किया था और गांव के बाहर वे झोपड़ी बनाकर रहते थे। बहरहाल घटना की जानकारी पाकर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। बच्ची की मौत पूरा गांव और आसपास का माहौल गमगीन हो गया।