दुमका: दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क मार्ग पर मोहुल पहाड़ी पंचायत भवन के पास रविवार की देर रात अवैध विस्फोटक लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया।
दुर्घटना में चालक एवं खलासी बाल-बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहन दुमका की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। चालक और खलासी घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पिकअप वैन में ऊपर से नारियल और भीतर में विस्फोटक लदा था।
एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने सोमवार को बताया कि पुलिस को पिकअप वैन से अवैध विस्फोटक ले जाने की खबर मिली थी। पुलिस की नजर हर आवागमन करने वाले हर वाहनों पर थी।
इसे देखते हुए पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चेकिंग की डर से पिकअप वैन चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इसी दौरान टायर ब्लास्ट होने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस मामले की सभी बिंदुओं से जांच कर रही है।