दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बाँसपहाड़ी पंचायत के बादलपाड़ा एवं लुटिया पहाड़ गांव के जंगलों में चल रहे अवैध कोयला खदानों पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयले की दर्जनों खदानों को डोजरिंग कर बंद किया जा रहा है।
आज इस कार्रवाई में अवैध कोयला खदानों में जमा करके रखे गए लगभग 20 टन कोयले को भी जब्त किया गया है।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अवैध कोयला खदानों के डोजरिंग के मौके पर एसडीएम महेश्वर महतो, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभीरूप सिन्हा, खनन पदाधिकारी, रेंजर विजय कुमार सिंह, एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा के नेतृत्व में अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद कराया गया।
टीम में शामिल थाना प्रभारी सुशील कुमार ,वन विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा जिले के गोपीकांदर में अवैध बालू की डंपिंग और अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ 18 खदानों को डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया था।