दुमका में जमीन विवाद में हुई मारपीट, पुलिस ने दो को भेजा जेल

Central Desk
1 Min Read

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के भिखमपुर गांव से जामा पुलिस ने मारपीट के दो आरोपितो को गिरफ्तार कर पुलिस मंगलवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी।

जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये हैं । जिनका इलाज फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में चल रहा है।

 मारपीट के इस मामले में जामा थाना में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

मामले को लेकर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप एक विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच बैठक की गई थी।

बैठक के दौरान ही दोनों पक्षों ने आपस में भिड़ गये, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी के अनुसार इसी मामले में दो लोगों जिया राय एवं मकचन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article