मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में दो टीमें पहुंची सेमीफाइनल में

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को शिकारिपाड़ा बनाम जामा प्रखंड में आयोजित हुई।

बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित मैच में मध्यानंतर से पहले 22 वें मिनट में शिकारीपाड़ा ने विरोधी टीम के खिलाफ एक गोल दागे। खेल समापन तक जामा प्रखंड की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

मैच में शिकारीपाड़ा की टीम 1-0 से विजेता बन सेमीफाईनल में प्रवेश की। दूसरे मैच गोपीकांदर की टीम ने जरमुंडी की टीम को दो गोल दाग सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

पहले दिन रविवार को पुराना दुमका बनाम मुंडभंगा के बीच मैच आयोजित हुई। मुंडभंगा की टीम ने पुराना दुमका को एक गोल से हराया।

दूसरे मैच में मालभंडारो ने रानीबहाल के टीम को एक गोल से पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं भुरकुंडा की टीम ने पारशिमला को एक गोल से हराकर दूसरे राउंड में गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयोजन समिति में जिला खेल समन्वयक अनिल कुमार मरांडी, तकनिकी पदाधिकारी ठाकुर हांसदा आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article