दुमका-रांची यात्रा के लिए दुमका-इंटरसीटी ट्रेन जल्द ही फिर से होगी शुरू

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दुमका: आसनसोल डिविजन के डीआरएम सुमित सरदार ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद डीआरएम ने बताया कि निर्धारित समय में कार्य पूरे कर लिए जायेंगे।

यात्रियों के मूलभुत समस्य शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था जल्द पूरी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर यातायात व्यवस्था बाधित हुई है।

कोविड-19 की समान्य स्थिति होने पर धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था समान्य रूप् से बहाल किए जायेंगे।

महत्वपूर्ण जगहों दुमका-जसीडीह, दुमका-रामपुरहाट एवं दुमका-भागलपुर को जोड़ने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रेलवे स्टेशन से मालवाहक ट्रेनों के परिचालन को लेकर हो रही कार्यो का निरीक्षण किया।

अब दुमका से कोयला, पत्थर सहित अन्य खनिज पदार्थो का परिवहन भी सुचारू रूप से बहाल होगा।

दुमका-रांची यात्री ट्रेन के लिए दुमका-इंटरसीटी ट्रेन पुनः परिचालन को लेकर कहा कि राज्य सरकार से प्रस्ताव आने पर केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड में परिचालन की चर्चा होने के बाद प्रारंभ की जायेगी।

कोविड-19 के समान्य होने पर नई ट्रेन परिचालन के दिशा में रेलवे बोर्ड विचार करेगी।

Share This Article