झारखंड में यहां एक साथ मिले 10 नए कोरोना मरीज, 9 साल की बच्ची भी पाई गई संक्रमित

News Aroma Media
2 Min Read

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। शुक्रवार को अचानक एक ही दिन में जिले से कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए हैं।

इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। कोरोना के नए मरीजों में 9 साल की एक छोटी बच्ची भी पाई गई है। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी है।

सिविल सर्जन डाॅ बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी नए कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जाएगी।

तीन माह में पहली बार इतने ज्यादा मरीज

इस संबंध में दुमका सिविल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही कोलकाता से कुछ जवान स्थानांतरित होकर दुमका आए हैं।

18 नवंबर को जवान समेत 100 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रांची भेजा गया था, जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट आई।

- Advertisement -
sikkim-ad

नए 10 संक्रमितों में सीमा सशस्त्र बल एसएसबीद्ध के 9 जवान हैं। सभी 9 जवान काठीकुंड के नारगंज एएसएसबी कैंप में तैनात थे। इधर, जरमुंडी के हथनंगा गांव की एक 9 साल की बच्ची भी शुक्रवार को संक्रमित पाई गई है।

हाल के तीन माह के दौरान यह पहला दिन है, जब एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

Share This Article