दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत केराबनी गांव से रविवार को जामा थाना पुलिस के सहयोग से दुमका नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल को पकड़ने में सफल रही है।
जानकारी के अनुसार दुमका में एक प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली।
दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। प्रेमी युवक अनुराग कुमार पंडित हिंदू समुदाय का बताया जाता है।
प्रेमिका युवती दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला के मुस्लिम समुदाय की सना खातून उर्फ छोटी खातून है।
प्रेमिका दो बच्चों की मां है, प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे से प्रेम करने की बात कबूल किया
प्रेमिका छोटी खातून दो बच्चों की मां है। प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे से प्रेम करने की बात कबूल किया है।
अनुराग कुमार पंडित ने पुलिस को बताया कि वे एक दूसरे से लंबे समय से प्रेम करते है।
दोनों 15 दिन पहले जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी में आकर भाड़े के मकान में दंपति के रूप में रहने लगे।
इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सादे लिबास में कैराबनी से दोनों प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
इस बाबत जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टाउन थाना को इसकी शिकायत मिली थी।
जामा थाना से सहयोग मांगा गया था। जामा थाना के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया है और इसकी सच्चाई के बारे में तहकीकात की जा रही है।
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि लापता होने के रिपोर्ट पर पुलिस महिला और उसके प्रेमी को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ कर रही है।