दुमका: जिले में कोरोना मरीज की संख्या का दायरा बढ़ता जा रहा है। दो दिन में तीन नए मरीज से लोगों में फिर से कोरोना का डर सताने लगा है। बुधवार को भी एक महिला ट्रूनेट जांच में पाजिटिव निकली।
इससे पहले मंगलवार को मसलिया का 29 वर्षीय युवक और दुमका सदर की 70 वर्षीय महिला में कोरोना का लक्षण मिला था। वहीं बुधवार को भी सदर की एक महिला संक्रमित हो गई।
सिविल सर्जन डा. बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4639 हो गई है, जिनमें से 47 की मौत हो चुकी है। लगातार शिविर लगाकर लोगों का सैंपल लिया जा रहा है।
इसको लेकर बुधवार को 1410 लोगों का सैंपल लिया गया है। दुमका में केवल ट्रूनेट जांच हो रही है। आरटीपीसीआर सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा जा रहा है।