दुमका : घरेलू विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे पीड़ित परिवार को पुलिस जबरन उठा ले गयी।
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार शुक्रवार को दल-बल के साथ पहुंचे और धरनारत परिवार को उठाकर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस थाना परिसर ले जाकर उनको समझा रही है।
एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने धरना पर बैठे सईद और उनके परिजनों को हरसंभव समझाने का प्रयास किया। कार्रवाई का भरोसा के बावजूद पीड़ित पक्ष पूरी रात धरना पर डटा रहा।
मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गयी है।
पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि मामला जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव का है। पीड़ित सईद अंसारी शुक्रवार को पूरे परिवार के साथ एसपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये।
सईद का आरोप है कि 14 दिसंबर को उनके पिता और उनके साथ गांव के मनार उद्दीन मियां और उनके परिजनों ने जमकर मारपीट की। पिता का इलाज फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
स
ईद का आरोप है कि इसके पूर्व भी 31 अक्टूबर को घर में घुसकर मनार उद्दीन ने परिजनों के साथ मारपीट की थी। थाना में आवेदन देने के बावजूद पहले तो प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई और अब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।