दुमका : जामा थाना क्षेत्र में एक नाती पर पारिवारिक विवाद में अपने नाना की हत्या कर देने का आरोप लगा है। मृतक का नाम सनपति लायक था।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि मृतक सनपति लायक के पांच दामाद घर जमाई के रूप में उनके घर थाना क्षेत्र के छोटी पूर्णिया गांव में ही रहते हैं।
घटना के दिन आरोपी नाती जयकिशन लायक (पुत्र फुलेश्वर लायक) अपनी पत्नी रेणु देवी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। तभी बीच-बचाव के लिए नाना सनपति लायक पहुंचे।
इसी बीच नाती जयकिशन लायक ने मोटे बांस से नाना के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे नाना सनपति लायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन और आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी है।