दुमका: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने दुमका प्रखंड अंतर्गत बराटांड़, हिजला एवं धधकिया गांव में जलापूर्ति योजना का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में सचिव ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। हर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बाहुल्य टोला में सोलर आधारित पाइप से जलापूर्ति करना है।
उन्होंने मुखिया को निर्देश दिया कि कमेटी का गठन कर इसके मेंटेनेंस का कार्य ससमय करवाना आपका दायित्व है। सचिव ने मुखिया को घरों के बाहर 15वें वित्त आयोग से घरों के बाहर सोख्ता गड्ढा बनाने का निर्देश दिया और कहा कि गड्ढा ढका जाए।
इससे गंदगी नहीं फैलेगी। सचिव से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बंद पड़े चापानल को ठीक कराने के लिए कहा। सचिव ने चापानल मरम्मती एवं सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने गांव को साफ़ एवं स्वच्छ रखें। शौचालय का उपयोग खुद भी करें और दूसरों को भी करने के लिए जागरूक करें। गांव में कूड़ा कचरा के लिए कूड़ा दान का उपयोग करने और यहां वहां कचरा नही फैलाने का अपील किया।
इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वच्छता परिसर,सामुदायिक शौचालय, वर्मी कंपोस्ट,जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल जल योजना, सोख्ता गड्ढा, शौचालय,ओडीएफ प्लस के तहत गीला एवं सूखा कचरा प्रबंधन के संबंध में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक रेशम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के दोनों कार्यपालक अभियंता, जिला कोऑर्डिनेटर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य उपस्थित थे।