दुमका: जिले के जामा थाना पुलिस ने शनिवार छापेमारी कर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में सात आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के तपसी गांव के भुरकुंडा टोला से मारपीट के मामले में पांच आरोपित हैं।
वहीं थाना क्षेत्र के ही खिलकिनारी गांव से छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
मोटका सोरेन, रजन सोरेन, ढेना मरांडी, वर्णवास किस्कू एवं बाबूलाल मरांडी को तपसी गांव के भुरकुंडा टोला से गिरफ्तार किया गया।
वहीं पंकज मरांडी एवं विनय मरांडी को खिलकिनारी गांव से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।