दुमका: जमीन विवाद को लेकर एक दर्जन व्यक्तियों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की।
यह घटना जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कतरिया में हुई। इस संदर्भ में पीड़िता आभा देवी (40 वर्ष) पति नंद कुमार यादव ग्राम कतरिया निवासी ने थाना तालझारी में एक दर्जन लोगों के विरूद्व शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजेश यादव, भावेश यादव दोनों के पिता सोनालाल यादव, सोनालाल यादव, बासुदेव यादव दोनों के पिता भूमेश्वर यादव, विनोद यादव, उमेश यादव, राजू यादव, पिता श्यामसुंदर यादव, विशेश्वर यादव (34) चंपा देवी (40) पति सोनालाल यादव, गोदो देवी (26) पति विनोद यादव, राजेश यादव की पत्नी एवं भगत यादव की पत्नी सभी ने बरामदे के गेट तोड़ दिया और घर में घुस कर अश्लील गाली ग्लौज करते हुए उसके पति को जान से मारने की धमकी दी।
इस क्रम में सभी ने मारपीट भी किया, जिससे दायां हाथ चोटिल हो गया है। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंची पीड़िता की गोतनी रानी देवी को भी राजेश यादव ने कुल्हाड़ी से मारा।
जिससे उसके सिर में चोट आई है तथा वह जख्मी हो गई है। पीड़िता ने बताया कि घर का किवाड़ी तोड़कर राजेश यादव ने विभिषण यादव को मारा तथा घर के साइकिल, सिलाई मशीन, टीवी आदि तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।