दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझियारा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से 65 साल की वृद्धा की मौत हो गई। महिला विक्षिप्त बताई जाती है।
पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को तीन दिन के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि एक महिला का शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पता चला कि किसी ट्रक ने महिला को टक्कर मारी है।
लोगों ने बताया कि महिला सड़क किनारे एवं गांव में भीख मांगकर गुजारा करती थी।