दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट के मोहलबन्ना हरिजन टोला के नजदीक शुक्रवार सुबह एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है।
महिला की शिनाख्त निक्की देवी मोहलबन्ना निवासी बिंदु दास की पत्नी के रूप में की गई है।
मृतका के गले में जख्म के निशान के आधार पर पुलिस इसे प्रथमदृष्टया हत्या का मामला मानकर चल रही है।
हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।