दुमका: बाल सुधार गृह (सम्प्रेक्षण गृह) में बाल अपराधी ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार देर रात की है। बाल अपराधी शिशु पहाड़िया (15) पाकुड़ जिला निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को गैंगरेप का आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह, दुमका लाया गया था।
जहां देर रात किशोर ने कमरे में ही फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम को मिली।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।