दुमका: झारखंड में दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। जब भी जहां भी मौका मिल जाए दरिंदे महिलाओं को हवस का शिकार बनाने की गिद्ध नजर लगाए हुए हैं।
पिछले दिनों एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला आया है, जहां कश्मीर गए एक प्रवासी मजदूर की 25 वर्षीया पत्नी के साथ तीन महीने पूर्व तीन युवकों ने गैंगरेप किया और और पीड़िता का नग्न फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल भी करते रहे।
गैंगरेप की यह वारदात 28 अगस्त की बताई जा रही है। 12 अक्टूबर को कश्मीर से प्रवासी मजदूर जब घर लौटा तो उसे पत्नी ने आपबीती बताई। पीड़िता दो बच्चों की मां है।
इस संबंध में जरमुंडी थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि विवाहिता ने तीन युवकों पर दुष्कर्म करने और नग्न फोटो लेकर अपने ग्रुप में चलाने की शिकायत की है। उसके बयान पर तीन युवकों पर केस दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
पति ने आरोपियों से की पूछताछ तो पत्नी की नग्न फोटो कर दी वायरल
मजदूर ने तीनों युवकों से जब पूछताछ की तो युवकों ने उसकी पत्नी का नग्न फोटो वायरल कर दिया।
इस मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान पर जरमुंडी थाना में तीन युवकों जीतन गण, रोहित दास और कुंदन दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि पति के कश्मीर जाने के बाद वह घर में दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी। एक दिन वह कपड़ा खरीदने जरमुंडी बाजार गई थी।
जहां साड़ी खरीदने के दौरान कपड़ा दुकान के स्टाफ जितेन गण ने धोखे से उसका फोन नंबर ले लिया। फिर बार.बार उसे फोन करके परेशान करने लगा।
पीड़िता ने उसे कहा कि वह अपने पति को बता देगी कि वह बार.बार फोन करता है तो उसने मेरा मोबाइल नंबर अपने अन्य दोस्तों को दे दिया।
आधी रात घर से उठा कर किया था गैंगरेप
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गत् 28 अगस्त को जीतन गण दो अन्य युवकों रोहित दास और कुंदन दास के साथ रात करीब 11:30 बजे घर पहुंच गया।
महिला को सोए से जगाया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। आरोप है कि तीनों ने पीड़िता को मुंह व आंख में पट्टी बांधकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस दौरान पीड़िता का नग्न अवस्था में मोबाइल से फोटो ले लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। यहां तक धमकी दी गई कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसके पति और उसे गोली मार देंगे।
गैंगरेप के बाद ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू
गैंगरेप की घटना के बाद भी तीनों आरोपियों ने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा। नग्न फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करते रहे। आरोप है कि तीनों उससे 20 हजार रुपये पति से मंगवाकर देने की मांग रहे थे अन्यथा फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे।
पीड़िता ने बताया कि जब उसके पति कश्मीर से काम करके वापस लौटे तो 12 अक्टूबर को उसने पति को सारी बात बताई। पति ने जब लड़कों से पूछताछ की तो आरोपी युवकों ने महिला का नग्न फोटो वायरल कर दिया।
पीड़िता एवं उसके पति को थाना जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अन्ततरू पति के साथ पीड़िता जरमुंडी थाना आ कर पुलिस में रिपोर्ट लिखाई।